राजकीय आर्य कॉलेज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। 74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को स्थानीय राजकीय आर्य कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि इस मौके पर पुलिस, एनसीसी-एनएसएस तथा स्काउट एंड गाईड के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों से अपील करते हुए उन्हें राष्ट्रीय पर्व के दौरान अपने अधीनस्थ स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है। बैठक में तहसीलदार संदीप कुमार, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, बीटीसी स्कूल की प्रिंसिपल चंद्र रेखा शर्मा, जीएसएस स्कूल के प्रिंसिपल करनैल सिंह, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज मैहरा, एसडीएम कार्यालय के प्रतिनिधि सन्नी डोगरा, आर्य कॉलेज के अधीक्षक संदीप पठानिया, बीटीसी गर्ल्स स्कूल के अधीक्षक आशीष वशिष्ठ सहित विभिन्न स्कूलों, विभागों तथा बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।