नूरपुर: गंगथ का सुप्रसिद्ध 3 दिवसीय महादंगल 3 जून से

Spread the love
  • एक ट्रैक्टर,एक आल्टो कार और 6 से 11 मोटर साइकिल होंगे इमामों में शामिल
  • 151 बल्टोहियां ,700 गागरें, 2 एलएडी,2 साईकिल एवं लाखों के होंगे नगद पुरस्कार

आवाज ए हिमाचल

 स्वर्ण राणा, नूरपुर। उपतहसील गंगथ में विराजमान सिद्ध पीठ श्री बाबा क्यालू महाराज का विशाल महादंगल का आयोजन 3 जून 2023 से 6 जून 2023 को हो रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चली हुई है। यह विशाल दंगल ना केवल उतरी भारत बल्कि सम्पूर्ण देश का एक महशूर दंगल है। इस दंगल में पूरे भारत से विश्व ख्याति प्राप्त पहलवानों के साथ विदेशी पहलवान भी अपने जौहर दिखाने पहुंचते हैं। इस बार इस विशाल दंगल में कुल ईनाम एक ट्रैक्टर,एक अल्टो कार, 6 से 11 मोटरसाइकिल,151 बल्टोइयाँ ,700 गागरें, 2 एलएडी,2 साईकिल एवं लाखों के नगद इनाम दिए जा रहे है।इतने सारे इनामों के पीछे श्री बाबा क्यालू जी महाराज के प्रति लोगों में इतनी आस्था है।माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में आकर अपनी मन्नत रखता है उसकी इच्छा अवश्य पूरी होती है।यही कारण है कि मन्नत पूरी होने के बाद लोग अपनी इच्छा से जहां भेंट अर्पित करते है। जहां भेंट स्वरूप बर्तन या नगद राशि चढ़ाई जाती है।

श्री बाबा क्यालू महाराज दंगल कमेटी प्रधान राजेश भल्ला ने कहा कि यह दंगल 3 जून से शुरू हो रहा है और 6 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 3 जून का दंगल हिमाचली पहलवानों के लिए है , 4 जून को महिलाओं का विशाल दंगल होगा और 5 जून को पुरुषों का खुला दंगल वहीं 6 जून को होने वाला सबसे विशाल दंगल है जिसमें पहला इनाम ट्रैक्टर,दूसरे और तीसरी इनाम बुलेट मोटरसाइकिल पर होंगे। उन्होंने कहा कि दंगल में उन नामी पहलवानों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *