आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में आज रोवर और रेंजर्स के नए सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर किरनवाला एवं डॉ. रोहित कुमार द्वारा विद्यार्थियों को रोवर्स और रेंजर्स के संपूर्ण स्वरूप से अवगत करवाया गया और साथ में सत्र 2023-24 के लिए नए विद्यार्थियों को इसमें प्रवेश दिया गया।
साथ ही प्रोफेसर संजय जसरोटिया जी ने विद्यार्थियों को और ओवर रेंजर्स के बारे में जानकारी देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉक्टर दिलजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. चंचल शर्मा, डॉ. सोहन कुमार प्रोफेसर अल्का, प्रोफेसर सुरजीत कुमार, प्रोफेसर शिव कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रोफेसर भारती भागसेन, डॉ. मनोज, डॉ. रोहित एवं अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।