आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। कुल छ्ह टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें टीम सी प्रथम स्थान पर रही व टीम बी द्वितीय स्थान पर रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि किस तरह से ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विद्यार्थी स्वयं को अन्य परीक्षाओं के लिए भी तैयार कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया और इसके महत्व के बारे मे बताया। इस प्रतियोगिता में टीम सी मे ऋषभ जमवाल, समर, नरेंद्र, इशिता वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम बी में विशाल, ख़ुशी चौधरी, किरण बाला, रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक आचार्य सीमा ओहरी ने अन्य सदस्यों डॉक्टर चंचल शर्मा, प्रोफेसर रीमा, डॉ .अनिल कुमार, प्रोफेसर भारती भागसेन, प्रोफेसर परल बक्शी, प्रोफेसर शिव कुमार, डॉ. रोहित कुमार के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफेसर शशि बाला, डॉक्टर सोहन कुमार, प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर (लेफ्टिनेंट) सुरजीत कुमार, प्रोफेसर सुरजीत सिंह, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रोफेसर मधु व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।