- कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर हुई राजनीति को बताया बिडम्बना
- बोले- दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने इस पर की राजनीति
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने शिरकत की, वहीं पूर्व विधायक अजय महाजन इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गायन और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं मुख्यतिथि ने छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों पर किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2004 में जब केंद्र में मनमोहन सरकार थी और वो लोकसभा सांसद थे तब प्रदेश को तीन शैक्षणिक संस्थान केंद्र सरकार ने मंजूर किए थे जिसमें आईआईटी मंडी,आईआईएम सिरमौर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला को दी गई। इसमें मंडी और सिरमौर के संस्थान तो नियमित तौर पर चले हुए है लेकिन धर्मशाला में मंजूर हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजनीति का शिकार हो गई। उन्होंने कहा कि इसमें दोनों ही सरकारें दोषी है जिन्होंने देहरा शाहपुर और धर्मशाला की खींचतान के चलते इसे अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया।उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के भवन निर्माण में साढ़े बीस करोड़ का अनुमानित खर्च होना है जहां भवन निर्माण कार्य चला हुआ और इसके निर्माण और खर्च में कोई कमी ना आए इसके लिए वो और पूर्व विधायक अजय महाजन मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे ताकि शीघ्र कॉलेज भवन तैयार हो और छात्रों को इसका लाभ मिले।