आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर
16 फरवरी। नूरपुर के 2 युवाओं ने अपनी चाय की कम्पनी खोल कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। इन दोनों युवाओं ने कांगड़ा में तैयार होने वाली चाय को नए फलेवर में पेश किया है।
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए शिरेन पंजोलिया ने बताया कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है न है इसमें कोई प्रिजर्वेटिव डाला गया है। इस समय वह ग्रीन टी और ब्लैक टी को प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह केवल हिमाचल प्रदेश में ही मिलती है और यह औषधीय गुणों से भरपूर है।
वहीं वाणी ने बताया कि इस चाय को फिलवक्त ऑनलाइन बेच रहे हैं और नोहरी टी के नाम से कोई भी व्यक्ति इनकी वेबसाइट के फेसबुक पेज से ऑर्डर दे सकता है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है कि हिमाचल की चाय को देश और विदेश में अपनी पहचान मिले।
वहीं रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष आईएएस अकील बक्शी ने बताया कि इन दोनों युवाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है और अन्य युवाओं को भी इनसे सीख लेकर खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों युवाओं ने नूरपुर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है जो सराहनीय है।