नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने विधानसभा में उठाए सिंचाई व पेयजल योजनाओं के मुद्दे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने विधानसभा सत्र में नूरपुर की सिंचाई योजनाओं, पेयजल योजनाओं व क्षेत्र के ऐतिहासिक तालाबों की सफाई व बावड़ियों के रखरखाव के लिए बजट मांगा। निक्का ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित 646 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फिन्ना सिंह सिंचाई योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का हवाला देते हुए कहा कि उक्त योजना पिछले 12 सालों से निर्माणाधीन है। उक्त योजना से क्षेत्र की लगभग 14-15 पंचायतों को लाभ मिलना है तथा उक्त योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र में किसानों को भरपूर लाभ मिल सके।

वहीं विधायक ने हड़ल पँचायत में 8 साल पहले बने ट्यूबवेल का भी मुद्दा उठाया जो कर्मचारियों के अभाव में बंद पड़ा है, वहीं पँचायत खन्नी झिकली के गांव घरसाड़ा, पँचायत रिट उपरली के बाड़ी खड्ड और रिट में दो बड़े ट्यूबवैल, पँचायत पक्का टियाला में भी नए बने ट्यूबवैल को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई।

निक्का ने कहा कि उनके क्षेत्र सुलियाली में भी एक सिंचाई की योजना कर्मचारियों के अभाव के कारण रुकी हुई है । वहीं विधायक ने किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत मेरा, कंडवाल,भलुन के वारल गांव,वासा हड़ीयाला,खन्नी झिकली में पक्की कुहले व चैक डैम के लिए राशि उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठाया। वहीं बरंडा के लिए भी उठाओ सिंचाई योजना के तहत स्कीम भी मांगी। विधायक ने विधानसभा में कहा कि खन्नी झिकली, कमनाला, नागा वाड़ी तथा में पेयजल टैंक बने है लेकिन टैंकों में पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। वहीं निक्का ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित किये गए कई अरसे से बंद पड़े व गन्दा पानी निकाल रहे हैंडपम्पों की मरम्मत व विधुतीकरण करने की भी मांग रखी।

शहर के विशेषर तालाब को पर्यटन के रूप में विकसित करने पर मांगा बजट

निक्का ने नूरपुर शहर के दो तालाबों के जीर्णोद्धार का भी मुद्दा विस में उठाया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 7 में पुराना तालाब है जोकि सफाई न होने के कारण खराब हो रहा है, उक्त तालाब में अतिक्रमण भी हो रहा है वहीं वार्ड नम्बर 4 के ऐतिहासिक विशेषर तालाब की भी सफाई के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की गई। तथा उक्त तालाब को पर्यटन की दृष्टि से सवाराने के लिए बजट का प्रावधान किया जा सके। वहीं क्षेत्र के नगलाहड़ गांव में भी एक तालाब है जिसकी सफाई और सौन्दर्यकरण के लिए बजट का प्रावधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *