आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। विधानसभा नूरपुर के अंतर्गत वासा बजीरां में सहकारी को ऑपरेटिव बैंक कांगड़ा का जिला स्तरीय वार्षिक समारोह मनाया गया।समारोह में कांगड़ा सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलदीप पठानिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि सहकारी सभा का सालाना कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जा रहा है तथा आज जिला कांगड़ा का कार्यक्रम नूरपुर के वासा वजीरा में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा की तरफ से सभी सहकारी भाई- बहनों को एक जगह एकत्रित कर वर्तमान में हमारे संसाधनों की वित्तीय स्थिति से भी अवगत करवाया जाता है और जनता के मन मे आने वाली सभी भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोपरेटिव बैंक में बहुत सी ऐसी स्कीमें है जिसमें लोगों को बहुत लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जब भी आपदा की स्थिति होती है तो सहकारी सभा सरकार की हर संभव सहायता करती हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आई आपदा पर सभा ने सरकार को 3 करोड़ की आर्थिक मदद की है। इसके साथ जो हमारे पक्के ग्राहक हैं उनके लिए भी काफी रियायतें दी जाती है।