आवाज ए हिमाचल
10 मई। सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने के बाद जिला कांगड़ा में सोमवार को नूरपुर के पत्रकारों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। नूरपुर अस्तपाल में बनाये गए वैक्सीनेशन सेन्टर में जसूर और नूरपुर के पत्रकारों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान नूरपुर के पत्रकारों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया। वैक्सीन लगवाने पर पत्रकार स्वर्ण राणा ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने मीडिया कर्मियों को भी फ्रंटलाइन कर्मी घोषित कर एक सराहनीय कदम उठाया है।
राणा ने कहा कि मीडिया कर्मी इस कोरोना के दौर में भी लोगों की समस्याएं सरकार तक पहुंचा रहे है और पत्रकार हमेशा आम जनता और शासन प्रशासन के बीच एक सेतु का काम करते हुए उनकी समस्या को भी प्रशासन और सरकार के समक्ष उठाते हैं। ऐसे। मीडिया कर्मी फील्ड में रहने के कारण हर समय रिस्क लेकर काम करता है।उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। इस दौरान पत्रकार भूषण शर्मा, पंकज शर्मा, रुषांत महाजन, पंकज कौशल, संजीव महाजन, संजीव कुमार, अंकुश कुमार को भी कोविड वैक्सीन लगाई गई।