आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
10 जनवरी।नूरपुर हलके के पूर्व विधायक अजय महाजन ने बिजली की सब्सिडी छोड़ दी है । इस अवसर पर उन्होंने विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर को अपनी विद्युत सब्सिडी छोड़ने का फॉर्म भर कर सौंप दिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रदेश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के प्रयासों से प्रेरणा लेकर अपनी बिजली की सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ी है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की राह में आगे बढ़ रहा है और आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे है।