- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है भाजपा
- 17 सितंबर से 2 अक्तूबर महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक मनाया जाएगा स्वास्थ्य पखवाड़ा
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इसी के उपलक्ष्य में संगठनात्मक जिला नूरपुर के जसूर स्थित भाजपा कार्यालय में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवम कांगड़ा बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डाक्टर राजीव भारद्वाज ने मुखयतिथि के रूप में शिरकत की। राजीव भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक ये स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें बीते कल प्रधानमंत्री ने 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की तथा आज पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किया जा रहा है।
इसी के चलते आज जिला की शाखा ने नूरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 100 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था। राजीव भारद्वाज ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज यहां प्रथम रक्तदाता का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक दिन आयुष्मान कार्ड दिवस मनाया जाएगा जिसमें जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड छूट गये है अथवा अभी तक नहीं बन पाए हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा तथा इसके साथ चिकित्सा शिविर भी लगाये जाएंगे और साथ में स्वच्छता अभियान जैसे बहुत से कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक मनाए जाएंगे।