आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
28 नवंबर।नूरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत कमनाला में गौशाला में आग लगने से एक गाय की जलने से मौत हो गई।घटना के दौरान गाय गौशाला के अंदर बंधी थी।स्थानीय पंचायत के उपप्रधान संदेश ड़ढवाल ने बताया कि देर रात स्थानीय निवासी सुच्चा सिंह की गौशाला में आग गई,जिस कारण गौशाला के भीतर रखा समान जल गया तथा गौशाला के अन्दर बंधी गाय भी जल गई,जिस कारण उसकी मौत हो गई।।स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की उठती लपटों को देखा तो उन्होंने शोर मचाया और आग को बुझाने की कोशिश की,लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया,तब तक एक गाय और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ चुके थे।सुच्चा सिंह जंहा एक और अपहाईज है वहीं दूसरी ओर वे कई गम्भीर बीमारियों से भी ग्रस्त है।ऐसे में उनके लिए यह आगजनी एक और नई मुसीबत लेकर आई हैं।पंचायत वासियों ने शासन-प्रशासन से सुच्चा सिंह की आर्थिक मदद करने की अपील की है।पुलिस व डॉक्टर्स की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणो का पता लगाने की कोशिश की है और गाय का पोस्टमार्टम किया।पशु चिकित्सक डॉ रीधीम ने नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही।