नूरपुर की टीम ने अपने नाम किया क्रिकेट कार्निवाल का खिताब, एसपी अशोक रत्न ने किया सम्मानित

Spread the love

पांच दिवसीय रणजीत बख़्शी जनकल्याण फाउंडेशन क्रिकेट कार्निवाल का समापन

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। पिछले पांच दिनों से विधानसभा के बदूही खेल मैदान में चल रही क्रिकेट कार्निवाल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।समापन समारोह पर एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस क्रिकेट कार्निवाल में विधानसभा की चालीस टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच नूरपुर और जसूर टीमों के बीच हुआ जिसमें नूरपुर ने जसूर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने विजेता उपविजेता रहने वाली टीमों को नगद राशि और ट्राफियों के साथ सम्मानित किया और अन्य एनजीओ और सामाजिक संगठनों से फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस क्रिकेट कार्निवाल से प्रेरणा लेकर विभिन्न खेल गतिविधियों को कराने की बात कही।

वहीं सभा के निदेशक अकिल बख़्शी और आकाश शर्मा ने इस क्रिकेट कार्निवाल की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को कार्निवाल का नाम इसलिए दिया गया था क्योंकि जहां मात्र क्रिकेट प्रतियोगिता का ही आयोजन नहीं हुआ बल्कि सभा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें एम्स दिल्ली और बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य भी जांचा।

 

उन्होंने बताया कि सभा का उद्देश्य यही है कि युवाओं को खेलो के लिए एक मंच दिया जा सके जिससे वो नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर खेलों में रुचि लें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।उन्होंने बताया कि सभा ने बॉलीवाल कार्निवाल का आयोजन भी इसी खेल मैदान में आयोजित किया था जिसमें विधानसभा की विभिन्न पंचायतों से कई टीमों ने भाग लिया था।उन्होंने कहा कि सभा का प्रयास रहेगा कि हर वर्ष इन प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होता रहे।

सभा द्वारा इस आयोजन में लगभग डेढ़ लाख की नगद राशि खिलाड़ियों को दी गई जिसमें विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता टीम को 21हजार, तीसरे नम्बर की टीम को 11 हजार और चार नम्बर से आठ नम्बर पर रहने वाली टीमों को 5-5हजार की नगद राशि के इनाम बांटे गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *