आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
03 जनवरी।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान कांगडा लोक कला मंच सकोह के कलाकारों ने शुक्रवार को सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के व अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम पंचायत चौकी व ग्राम पंचायत नागनी के टानण वार्ड में लोगों की जानकारी दी। कलाकारों ने नुक्कड नाटक तथा गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वर्ण जयंती, आश्रय योजना, अर्तजातीय विवाह पुरस्कार योजना तथा ई-टॅक्सी योजना जैसी योजनाओ के बारे में लोगो को जागरूक किया। नाट्य दल के कलाकार प्रमोध राणा, अमन, सुरेन्द्र, अभिषेक, चमन कृतिका सुमन आरती सन्नी आदि ने नशे से दूर रहने का संदेश भी लोगो की नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को दिया।