आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश इकाई, गोसेवा दल नूरपुर और न्यू सक्सेना अस्पताल जसूर की तरफ से आज मिलख पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर चौंकी गांव में लगाया गया जिसमें क्षेत्र के कई लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें फ़्री में दवाइयां दी गई।शिविर में एमडी रोग विशेषज्ञ, दांत रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल रहे जिनके द्वारा विभिन्न रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी दी गई।शिविर में मुख्यता विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र समकड़िया, उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि महासंघ ने हाल ही में कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है और उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर विभिन्न पंचायतों में आयोजित किए जाए जिससे वो तबका जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अस्पताल में विभिन्न टैस्ट और दवाइयां लेने में असमर्थ है उनके जीवन मे कुछ मदद कर सके।
वही न्यू सक्सेना अस्पताल के मालिक गौरव भाटिया ने बताया कि वो विश्व हिंदू महासंघ और गोसेवा दल के साथ मिलकर इस तरह के शिविरों का आयोजन कर रहे है जिससे आम लोगों को मदद मिल सके।उन्होंने कहा कि उनका अस्पताल जसूर के भलून रोड पर स्थित है जहां बड़े स्तर पर विभिन्न रोगियों का इलाज़ किया जाता है।
उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू महासंघ और गोसेवा दल नूरपुर सामाजिक उत्थान बहुत ही बेहतर काम कर रहे है और इस पुनीत कार्य मे न्यू सक्सेना अस्पताल भी इनके साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि भविष्य में जहां भी महासंघ और गोसेवा दल स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना बनाएंगे वहां न्यू सक्सेना अस्पताल हर समय तैयार रहेगा।वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में महासंघ और गोसेवा दल के रेफरेंस से अगर कोई मरीज आता है तो उसके लिए पर्ची फ़ीस भी माफ होगी और विभिन्न टैस्ट के दौरान भी मरीज को रियायत दी जाएगी।इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि जिस तरह से यह दोनों संगठन आम लोगों की मदद कर रहे है उससे उन्हें यह जानकारी है कि इनके द्वारा भेजा गया मरीज जरूरतमंद ही होगा और उसकी मदद के लिए अस्पताल की तरफ से हर सम्भव मदद की जाएगी।
इस स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,प्रदेश संगठन मंत्री दविंदर राणा,प्रदेश उपाध्यक्ष सचित शर्मा,महिला जिला कांगड़ा संयोजिका अंजू ठाकुर,मण्डल सचिव नूरपुर विक्रम मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।