आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
10 अप्रैल।वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को नूरपुर की खन्नी झिकली पंचायत के परगना गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर गांववासियों ने राकेश पठानिया का गर्मजोशी से स्वागत किया। पठानिया ने इस मौके पर कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर में अति आधुनिक इंडोर स्टेडियम जल्द ही युवाओं को समर्पित किया जाएगा व साथ ही सिंथेटिक ट्रैक का काम शुरू किया जाएगा जिसे दो माह के भीतर तैयार कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नूरपुर में मातृ शिशु अस्पताल का जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा जिसका मातृ शक्ति को लाभ मिलेगा। इस मौके पर गांववासियों ने रामलीला क्लब परगना से धीमान व चौधरी मोहल्ले के रास्ते का काम शुरू करवाने के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया। राकेश पठानिया ने गांववासियों को विश्वास दिलाया कि 15 दिन के भीतर उक्त रास्ते का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने गांववासियों की समस्याओं को भी सुना व अधिकांश मांगों व समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।