:- जसूर में हुई इस बैठक में ठेकेदार यूनियन का हुआ गठन
:- रविन्द्र समकड़िया बने सर्वसम्मति से यूनियन प्रधान
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। जसूर में आज विद्युत ठेकेदारों की एक बैठक का आयोजन हुआ।इस बैठक में इंदौरा,फतेहपुर, ज्वाली और नूरपुर के ठेकेदारों ने भाग लिया। बैठक में NJFI(नूरपुर, ज्वाली,फतेहपुर और इंदौरा)नाम से यूनियन का गठन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से रविन्द्र समकड़िया को यूनियन का प्रधान नियुक्त किया गया। रविन्द्र समकड़िया ने बताया कि वो यूनियन के उत्थान और ठेकेदारों के हितों के सरंक्षण के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने बताया कि थोक मूल्यों पर पुरानी नीति को अमल में लाने,लेवर रेट 1000 करने और हर साल में लेवर रेट में पांच फ़ीसदी बढ़ोतरी करने और विद्युत ठेकेदारों के बिलों के जल्द भुगतान करने जैसे मुद्दों पर वो पुरजोर मांग उठाएंगे।
बैठक के बाद यूनियन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें बीर सिंह संधू को वरिष्ठ उपप्रधान, वीरेश्वर पठानिया, शाम सिंह, कुलदीप भारद्वाज और सलिंद्र धीमान को उपप्रधान, अभिषेक ठाकुर को सचिव कोषाध्यक्ष, सुनील दत्त शर्मा को यूनियन का सचिव, जगजीत राय और सुभाष चंद को सलाहकार नियुक्त किया गया। रविन्द्र समकड़िया ने कहा कि बहुत जल्द यूनियन में सक्रिय सदस्यों को संख्या भी बढ़ाई जाएगी।