आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
15 सितंबर। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अस्पताल में 50 बिस्तरों के कोविड सेंटर बनाया गया है जहां हर बिस्तर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई दी जाएगी। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए नूरपुर अस्पताल के एमएस डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि अस्पताल में लगाया गया ऑक्सिजन प्लांट एक सप्ताह में सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगा।
इसके अतिरिक्त अस्पताल में लैबोरेटरी को भी अपग्रेड किया गया है ताकि कोविड मरीजों के सभी अनिवार्य टेस्ट किया जा सकें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है लिहाजा लोग मास्क पहने। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोग समाजिक दूरी का पालन करें और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमो में जाने से बचें।