आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
3 मार्च। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय जुखाला के एनएसएस, ड्रामेटिक क्लब एवं लिटरेरी क्लब के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें जीवन रक्षा के तरीके बताए गए।
छात्रों ने नाटक में दुर्घटना से देर भली, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना, सीट बेल्ट पहनना और तीव्र गति से वाहन ना चलाना और अन्य कई उदाहरण देते हुए दर्शाया की जीवन बहुमूल्य है, इसकी सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत ये नुक्कड़ नाटक किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक गण उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या (प्रो) बंदना वैद्य जी ने की। उन्होंने भी सड़क सुरक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला।