आवाज़ ए हिमाचल
5 जनवरी। जाबन पंचायत के फदेड़ गांव में एक व्यक्ति की रसोई घर में झुलस कर मौत हो गई। जिसकी सूचना सोमवार रात को ही जाबन पंचायत की प्रधान अनिता ठाकुर ने पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है। 44 वर्षीय जीवानंद पुत्र राजेंद्र प्रकाश गांव फदेड़ का निवासी था। उसके बड़े भाई गोविंद सेन ने पुलिस को दिए बयान में बताया जीवानंद की मनाली में भी जमीन और घर है और इन दिनों बगीचे के काम से आनी के फदेड़ अपने गांव आया था और अकेला रह रहा था।
जीवानंद को मिर्गी के दौरे भी अक्सर पड़ते थे। मौके पर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर शाम जब जीवानंद अकेला खाना बना रहा था तो अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और साथ जल रहे गैस चूल्हे से आग लग गई। जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने बुझाया था।
मृतक के भाई गोविंद सेन ने किसी भी तरह के संदेह से इंकार किया है। वहीं पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया था, जिसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंपा जाना है।