नीरज बब्बू रेहलू पंचायत से लड़ेंगे उप प्रधान का चुनाव:जीते तो अपने खर्च पर करेंगे वाईफाई रूम,पुस्तकालय व जिम की स्थापना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 दिसंबर।ग्राम पंचायत रेहलू से उप प्रधान पद पर नीरज जम्वाल बब्बू ने अपनी दावेदारी जताते हुए कई घोषणाएं भी की है।अहम यह है कि बब्बू ज़िला कांगड़ा में पहले ऐसे प्रत्याशी है,जिन्होंने उप प्रधान पद पर जीत हासिल करने के बाद पंचायत भवन में बच्चों के लिए अपने खर्च से वाईफाई रूम व पुस्तकालय स्थापित करने का ऐलान किया है।

इसके अलावा उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए खेल का समान उपलब्ध करवाने संग जिम खोलने की घोषणा भी की है।नीरज बब्बू की माने तो कोरोना जैसी महामारी के चलते स्कूल बंद है,ऐसे में बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही है,इसके अलाबा कई गतिविधियां भी ऑन लाइन करवाई जा रही है,जिस कारण कई।लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को हर माह बड़ी राशि खर्च कर नेट पैक डलवाने पड़ रहे है।

इसके अलावा वर्तमान की शिक्षा प्रणाली व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इंटरनेट का विशेष महत्व हो गया है तथा यही बजह है कि उन्होंने जीतने के बाद अपने खर्चे पर पंचायत घर में एक।वाईफाई रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस रही है,जो चिंता का विषय है तथा इन युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए वे अपने खर्च पर उन्हें खेल का समान उपलब्ध करवाने संग पंचायत में ओपन जिम की स्थापना करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद पंचायत का एक समान विकास करवाना व युवाओं व बच्चों के उज्ज्बल भविष्य के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।उन्होंने कहा कि वे रेहलू को प्रदेश भर में आदर्श पंचायत बनाना चाहते है।यहां बता दे कि नीरज बब्बू पलवाला के निवासी है तथा क्षेत्र के प्रसिद्घ वाइन कॉन्ट्रेक्टर व समाजसेवी है।बब्बू की दावेदारी व घोषणाओं ने रेहलू पंचायत चुनाव में नए समीकरण पैदा कर दिए है।उनकी घोषणाओं ने उनके मकसद को भी साफ कर दिया है।

बब्बू की घोषणाओं के बाद अन्य पंचायतों में भी लोगों को अपने प्रतिनिधियों से कई अपेक्षाएं हो गई है तथा लोग नीरज बब्बू की घोषणाओं का हवाला देते हुए अपनी पंचायतों के प्रत्याशियों से भी अपना विजन जनता के समक्ष रखने की मांग कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *