नीट रिजल्ट से पहले झटका; घटेंगी MBBS की सीटें, कई मेडिकल कालेजों की मान्यता पर तलवार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। नीट रिजल्ट की घोषणा और काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले मेडिकल छात्रों को तगड़ा झटका लग सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अपनी जांच में कुल 40 मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेजों में खामियां पाई हैं। इनमें कालेजों की अपील के बाद तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद 20 की मान्यता जारी रखने का फैसला किया है, जबकि शेष 20 कालेजों के मामले लंबित हैं। इनमें से नौ की सीटों में कटौती करने का फैसला किया गया है। शेष के मामले में अभी प्रक्रिया चल रही है। एनएमसी ने कुछ दिनों पहले नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 40 मेडिकल कालेजों की मान्यता रद्द कर दी थी। इन कालेजों में सीसीटीवी कैमरे, आधार बेस्ड अटेंडेंस बायोमेट्रिक सिस्टम जैसी कुछ जरूरी सुविधाओं का अभाव पाया गया था। फैकल्टी के नजरिए से भी कमियां नजर आईं। रिपोट्र्स के मुताबिक, एनएमसी ने तमिलनाडु के गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कालेज और गवर्नमेंट धर्मापुरी मेडिकल कालेज की मान्यता बहाल कर दी है। मान्यता छीने जाने का आदेश वापस ले लिया गया है।

इन दोनों कालेज में नीट यूजी एडमिशन की अनुमति दे दी गई है। तमिलनाडु के उपरोक्त दोनों कालेजों के अलावा केएपी विश्वनाथम गवर्नमेंट मेडिकल कालेज त्रिची की मान्यता भी वापस ले ली गई थी। इसके अलावा असम मेडिकल कालेज, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एफएएएमसी) बारपेटा ने भी अपनी मान्यता खो दी। इसके अलावा पुड्डेचरी से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट (आईजीएमसी एंड आरआई) भी इस लिस्ट में थे। एनएमसी के इस फैसले करीब 40 मेडिकल कालेजों की लगभग 3800 एमबीबीएस सीटें खतरे में हैं। नीट काउंसिलिंग 2023 के शुरू होने से पहले एमबीबीएस सीटों के कम होने की आशंका मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। नीट रिजल्ट जारी होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *