निवेशकों का रुझान बदला: सोना-चांदी ने छुआ नया शिखर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर अमेरिकी डॉलर, फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बढ़ती चिंताओं और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उछाल ला दिया।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,960 प्रति औंस के पार पहुंच गया, जबकि चांदी करीब $97 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करती दिखी। सप्ताह भर में सोने में 7% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। विश्लेषकों के अनुसार, निवेशक बॉन्ड और मुद्राओं से हटकर सोना-चांदी जैसे सेफ-हेवन एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं।

घरेलू बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी

भारत में एमसीएक्स पर सोना करीब 4% उछलकर ₹1,56,540 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि इसका लाइफटाइम हाई ₹1,57,086 रहा। वहीं चांदी 0.87% की तेजी के साथ ₹3,26,500 प्रति किलो पर बंद हुई और इसका रिकॉर्ड स्तर ₹3,35,521 प्रति किलो दर्ज किया गया।

फिर क्यों लौटी तेजी?

हाल ही में टैरिफ को लेकर नरम रुख के चलते सोना-चांदी में गिरावट आई थी, लेकिन अब मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, कमजोर डॉलर और बढ़ता वैश्विक तनाव एक बार फिर कीमतों को नई ऊंचाई पर ले गए हैं।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *