निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता को सुनिश्चित बनाएं PWD अधिकारी: चंद्र कुमार 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ज्वाली/नूरपुर। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। वह आज स्थानीय विश्राम गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार के विरुद्ध निर्माण कार्य में कोताही की जांच विजिलैंस के पास चल रही है, ऐसे ठेकेदार को कोई भी कार्य आबंटित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ठेकेदार का कार्य तय मानकों के अनुरूप सही नहीं पाए जाने पर उसका भुगतान रोकने सहित उसे ब्लैकलिस्ट करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

प्रो. चंद्र कुमार ने अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने सहित इनकी गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तथा गुणवत्ता जांचने के लिए समय-समय पर कार्यस्थलों का निरीक्षण करने को कहा, साथ ही अधिकारियों को सरकारी भवनों के निर्माण व रखरखाव के लिए जमा राशि की टैंडर प्रक्रिया को भी प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए।

क्षेत्र के विकास ने नहीं आएगी धन की कोई कमी

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में उनके पूर्व के कार्यकाल में सड़कों व पुलों का जाल बिछाया गया है। इसके अतिरिक्त स्कूल भवनों सहित अन्य कार्यालय भवनों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने क्षेत्र की पुरानी सड़कों के बेहतर रखरखाव के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है। क्षेत्र में सड़क, स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए धन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

कृषि मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं

इसके उपरान्त कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, अधिशासी अभियंता रवि भूषण सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *