कविता, कहानी लेखन, व कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
निर्मल चिंता स्कूल बरोटीवाला में “हिंदी दिवस” मनाया गया । इसमौके पर गंगा, यमुना व सरस्वती हाउस के विद्यार्थियों ने कविता, कहानी लेखन, व कविता पाठ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मातृभाषा हिंदी की अहमियत बताना और उनके दिल में अपनी मातृभाषा हिंदी के लिए सम्मान जगाना रहा।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका अमरज्योति शर्मा ने प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने हिंदी भाषा की महत्ता बताते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है और वह हिंदी के संरक्षण व संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करती हैं।