आवाज़ ए हिमाचल
02 जून । देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर छाया संशय का संकट कम होता दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई और आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के निरस्त किए जाने का निर्णय किया गया था। इस फैसले के बाद कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दोबारा मंथन शुरू हो गया है।
राज्यों में भी इम्तिहान रद्द करने की मांग अब फिर से जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में राजस्थान में भी आवाज उठाई जा रही है। राज्य में पूर्व में स्थगित की गईं 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फिलहाल कोई नया निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि इस संबंध में बुधवार को अंतिम निर्णय हो सकता है।