आवाज़ ए हिमाचल
सचिन सन्तोषी, शाहपुर।
6 सितम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में शनिवार 04 सितंबर को “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी संस्थान के समूह अनुदेशक नीलम रानी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विभिन्न व्यवसायों से 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसका निरीक्षण प्रधानाचार्य डॉ0 तरुण कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता में बतौर जज की भूमिका नीलम रानी समूह-अनुदेशक, अतुल शर्मा अनुदेशक मैकेनिकल ट्रैक्टर और प्रियंका अनुदेशक ड्राप्समैन ने निभाई।
“जलियांवाला बाग हत्याकांड“ से संबंधित भाषण प्रतियोगिता में सर्वेयर व्यवसाय की पलक ने प्रथम, आशुलिपि अंग्रेजी की शगुन ने द्वितीय और ड्राप्समैन व्यवसाय की अंजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी कड़ी में “स्वतंत्रता सेनानी द्वारा स्वतंत्रता की दिशा में योगदान“ से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में आशुलिपि हिन्दी व्यवसाय की ज्योति ने प्रथम स्थान झटका, ड्राप्समैन व्यवसाय की विशाली ने द्वितीय तथा आशुलिपि अंग्रेजी व्यवसाय के अमीत कुमार ने तृतीय पद अपने नाम किया। जबकि “स्वतंत्रता के पहले 20 वर्षों के दौरान औद्योगिक क्रांति“ से संबंधित निबंध लेखन प्रतियोगिता में फैशन ट्रेक्निालाॅजी व्यवसाय से काजल ने प्रथम, आशुलिपि हिन्दी व्यवसाय से अभिषेक राणा ने द्वितीय तथा ड्राप्समैन व्यवसाय से शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा कोपा व्यवसाय से निधि शर्मा, साक्षी, अभिषेक, आशुलिपि हिन्दी व्यवसाय से नीना, साक्षी दीनाक्षी गुलेरिया, आशुलिपि अंग्रेजी व्यवसाय से साहिल, दीपाली, तन्वी, प्रियंका, सर्वेयर व्यवसाय से शंकर, ड्राप्समैन व्यवसाय से मीनाक्षी, नीरज, रोहित, फैशन व्यवसाय से दीक्षा, दीव्या, शिवानी, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय से संदीप, मनप्रीत ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ0 तरुण कुमार ने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि हर प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करें, बड़ी बात यह है कि सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और आगे मंच पर आकर अपने आप को साबित किया तथा अपने विचार प्रकट किए।