आवाज़ ए हिमाचल
14 दिसंबर। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर को निरीक्षण किया। उनके साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के प्रधानाचार्य ई0 मुनीष राणा भी उपस्थित रहे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई0 संजीव सहोत्रा जी ने उन्हें हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया, वहीं संस्थान के पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ0 तरूण कुमार जी ने शाल देकर उनका स्वागत किया व समूह अनुदेशकों व अधीक्षक ने भी,
निदेशक को समृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया। इससे पहले विवेक चंदेल जी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में पौधा लगाया। निदेशक विवेक चंदेल जी का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में यह पहला निरीक्षण है। उन्होंने संस्थान में चल रहे सभी व्यवसायों में जाकर व्यवसाय के बारे में प्रधानाचार्य ई0 संजीव सहोत्रा जी से बारिकी से जानकारी प्राप्त की इसके साथ साथ निदेशक विवेक चंदेल जी ने बीच-बीच में स्वयं भी,
व्यवसाय मशीनरी को चला कर उसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने आधुनिक मशीनों के साथ व्यवसायों को अपग्रेड करने के दिशा निर्देश भी दिए। संस्थान में चल रही परीक्षाओं के चलते निदेशक महोदय प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू नहीं हो पाए। गौरतलब है कि वर्तमान समय में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर का परिसर 18 एकड़ का है तथा 30 व्यवसायों व लगभग 60 यूनिट के साथ लगभग 1200 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहा है।