आवाज ए हिमाचल
01 जुलाई। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने ऊना के इंडस विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों के असल प्रमाणपत्र नहीं लौटाने पर दोबारा नोटिस जारी किया है। आयोग ने विवि प्रबंधन को बिना शर्त प्रमाणपत्र लौटाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भी विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर कड़ा संज्ञान ले चुका है। प्रदेश के मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव से आयोग ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।
विनियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि विश्वविद्यालय को बीते दिनों नोटिस देकर प्रमाणपत्र लौटाने के लिए कहा था। विवि की ओर से कुछ शर्तें लगाई जा रही हैं। आयोग ने दोबारा नोटिस जारी कर बिना किसी शर्त प्रमाणपत्र लौटाने के लिए कहा है। अगर विवि प्रबंधन ने जल्द प्रमाणपत्र नहीं लौटाए तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने सभी निजी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि दाखिले के समय विद्यार्थियों के स्वयं सत्यापित फोटोस्टेट प्रमाण पत्र ही लिए जाएं।