आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
29 दिसंबर। बीते कल निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश से ऊना में हिमाचल प्रदेश निजी बस चालक व परिचालक संघ की कार्यकारिणी मिली। निजी बस चालक व परिचालक संकेत प्रदेशाध्यक्ष कमल र के नेतृत्व मे यह मुलाकात की गई। इसमें उन्होंने अपनी मांगों से उन्हें अवगत करवाया, पिछले काफी समय से कोरोना महामारी के दौरान निजी बस चालक व परिचालक आर्थिक व शारीरिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं व अपनी मांगो के लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसका कोई स्थाई समाधान प्रदेश कार द्वारा नहीं किया गया।
निजी बस चालक व परिचालक संघ ने जब यह मांग आज प्रदेश अध्य्क्ष रजेश के सन्मुख रखी तो प्रदेश अध्यक्ष राजेश ने आश्वासन दिया कि चालक परिचालकों की मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा और प्रदेश के मुखयमंत्री जयराम ठाकुर से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भेंट करेगा। चालकों व परिचालकों की मुख्य मांगों में चालक व परिचालक को करोना काल में हुए नुकसान में आर्थिक मदद करना, रेस्ट रूट मुहैया करवाना, चालक परिचालक को पहचान पत्र जारी करवाना और बीमा व मेडिकल सुविधा करवाना प्रमुख हैं।
साथ ही चालक परिचालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल ने चालकों परिचालकों की मुख्य मांगों से अवगत करवाते हुए राजेश परमार को बताया कि सरकार एचआरटीसी भर्ती में निजी बसों के चालक परिचालक को भी प्राथमिकता के आधार पर भर्ती किया जाए, इसकी मांग भी की जानी चाहिए। इस मीटिंग में चालक परिचालक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष, सचिव अखिल उपाध्यक्ष मनोज, कोषाध्यक्ष रामलाल प्रेस सचिव बबलू के अलावा नालागढ़ के प्रधान सोमनाथ मनजीत राजेश प्रधान कांगड़ा, हेमराज सचिव चंबा, रोशन लाल प्रधान जाहू , अजय हरिसिंह मंडी मौजूद रहे।।