आवाज़ ए हिमाचल
बीबीएन, शांति गौतम
26 फरवरी। संस्था ह्यूमन पीपुल टू पीपुल इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना” के तहत शुक्रवार को निजी चिकित्साकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें बददी और नालागढ़ के निजी चिकित्सकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के शुरुआत में जसवंत कसाना ने कहा कि परियोजना का उदेश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना है।
संस्था के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अविरल ने सभी चिकित्सकों को एनीमिया के बारे में बताया कि एक गर्भवती महिला में एनीमिया की पहचान कैसे की जाती तथा इसके घातक परिणाम कया होते हैं और इससे किस तरह से बचाव किया जा सकता है। दात्री माताओं को स्तनपान किस तरह से करवाना चाहिए तथा एक छोटे बच्चे के लिए यह क्यों जरुरी है। इस प्रशिक्षण में 17 निजी चिकित्सकों एवं संस्था के कार्यकर्ताओं में संदीप कुमार, मिनाक्षी और दीक्षा ने भाग लिया।