आवाज़ ए हिमाचल
08 जून।वैक्सीन निर्माताओं द्वारा वर्तमान में घोषित कीमतों के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। इसके तहत कोविशील्ड के लिए 780 रुपये, कोवाक्सिन के लिए 1,410 रुपये और स्पुतनिक वी के लिए 1,145 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी भी लगेगी।
मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले पहली बार एक लाख से कम दर्ज हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 2123 मरीजों की मौत हुई। वहीं सोमवार को पीएम मोदी ने वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 535 नए मामले सामने आए। मध्यप्रदेश में 15 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू। बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया है।