आवाज़ ए हिमाचल
नाहन। सिरमौर मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर शंभूवाला में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पांवटा साहिब के राजबन के रहने वाले युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात बीती रात की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज लाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन शोकाकुल परिवार की परेशानी उस समय ओर बढ़ गई, जब शव को घर ले जाने के लिए ‘शव वाहन’ की व्यवस्था नहीं हुई। अंतिम समाचार तक वाहन की व्यवस्था नहीं हुई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय मदन लाल निवासी राजबन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पेशे से जेसीबी चालक था। फिलहाल ये खुलासा नहीं हुआ है कि हत्या की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया। अलबत्ता ये साफ हुआ है कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पूरी रात डटी रही।
इसी बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या की वजह को लेकर जांच जारी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वारदात से जुड़ा अधिक ब्यौरा शेयर नहीं किया जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि जल्द ही वारदात की गुत्थी को सुलझाने के बाद विस्तृत जानकारी शेयर की जाएगी।