आवाज़ ए हिमाचल
07 जुलाई। नाहन बाजार में जिला प्रशासन व नगर परिषद की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पोलिथीन के इस्तेमाल को लेकर निरीक्षण व छापेमारी की। तहसीलदार नाहन माया राम शर्मा की अध्यक्षता में टीम ने नाहन बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान पोलिथीन का इस्तेमाल करने वाले चार दुकानदारों के चालान भी किए गए। संयुक्त टीम की छापेमारी से नाहन बाजार में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने पॉलिथीन के स्टाक भी गायब कर दिए। इस दौरान नाहन बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी प्रशासन द्वारा हिदायतें दी गई।
वहीं अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला सिरमौर में पोलिथीन के यूज पर पूरी तरह से कार्रवाई के तहत अब स्थान-स्थान पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। उधर तहसीलदार नाहन माया राम शर्मा ने बताया कि नाहन बाजार का निरीक्षण कर चार दुकानदारों के पोलिथीन पाए जाने पर लगभग दो हजार की राशि के चालान कर हिदायतें दी गई हैं।