आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
03 जून। नालागढ़ के सल्लेवाल में शराब ठेका पर बंदूक की नोक पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को दिए बयान में शराब ठेका सल्लेवाल के कर्मचारी के मुताबिक जब वे ठेके पर काम कर रहा था तो अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक हेलमेट पहनकर आए। उन्होंने ठेके पर काम करने वाले व्यक्ति पर बंदूक की नोक पर पहले कैश लूटा और उसके बाद शराब की कई बोतल लेकर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लुटेरे भरतगढ़ की तरफ से आए थे और ठेके को लूटने के बाद नालागढ़ की तरफ रवाना हो गए ।
वहीं आरोपियों के पास ब्लैक कलर का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल थी और दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है साथ ही पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह रवाना हो चुकी है ताकि लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा क्योंकि जिला पुलिस बद्दी द्वारा पूरे क्षेत्र की तीसरी आंख से निगरानी रखी जा रही है। वहीं मामले की पुष्टि डीएसपी साहिल ने की है।