शांति गौतम बीबीएन
16 दिसंबर। वीरवार को नालागढ़ में 13 डोगरा रेजिमेंट के पूर्व सैनिक “लक्की 13″ द्वारा विजय दिवस को ” शिरोमणि दिवस” की स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया गया। स्वारघाट मार्ग पर स्थित रिवर व्यू होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल के अतिरिक्त पंजाब से भी पूर्व सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे कैप्टन मेहर सिंह थे जबकि हवलदार माया राम विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। सबसे पहले परिसर मे बनाये गए शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । उसके बाद इस क्षेत्र से शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमे पंदल के शहीद कुलदीप कौशल के पिता रामसिंह कौशल,
दभोटा के शहीद गुरदीप सिंह के पिता मोहन लाल, पंदल के ही शहीद प्रदीप के पिता जगर नाथ कौशल और लुहार घाट के शहीद राम रतन के परिजन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नालागढ़ पूर्व सैनिक लीग के संयोजक कैप्टन डीआर चंदेल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सूबेदार मेजर रूपलाल ने सिरामणि विजय के विषय मे 13 डोगरा रेजिमेंट की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि इस युद्ध मे “13 डोगरा” को 3 बीर चक्र और 3 सेना मैडल के अतिरिक्त अनेक अवार्ड मिले थे। नालागढ़ पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष शिवराम ने इस कार्यक्रम के,
आयोजन के लिए “लक्की 13” को बधाई दी। हवलदार राम लाल ठाकुर ने प्रभावी मंच संचालन किया तथा उन्होंने ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर रूपलाल चंदेल और हवलदार रामलाल ठाकुर के अलावा कैप्टन श्याम लाल, कैप्टन भूमि सिंह , सूबेदार सुच्चा सिंह चंदेल, सुभाष चंदेल ,वनायब सूबेदार रामकिशन शर्मा, सूबेदार तारा सिंह , हवलदार गीता राम वर्मा, नायक मोहन कौशल , नायक सूबेदार जिन्दर सिंह, नायक वीरेंद्र सिंह, नायक बलविंदर सिंह, हवलदार मोहनलाल, बलबीर सिंह के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे।