आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
08 जनवरी।नालागढ़ ब्लॉक में आज छठे दिन 10 स्कूलों में 580 छात्रों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई। बीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में 80,सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल नालागढ़ 60 , गीतांजलि पब्लिक स्कूल नालागढ़ 20, बीबीएन शीतला मंदिर 80 , रावमापा चमदार 60 , राजकीय उच्च विद्यालय जुबाखड़ 22 , सनराइज़ पब्लिक स्कूल बरुणा 160 और चौहान पब्लिक स्कूल सौड़ी मे 56 स्टूडेंट्स को वैक्सीन दी गई।
यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि अब तक ब्लॉक में 11802 किशोरों को वैक्सीन लग गयी है।उन्होंने कहा कि 9 जनवरी को रविवार के कारण अवकाश रहेगा। 10 जनवरी सोमवार को पूरे खंड मे 29 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा, जहां बचे हुए छात्रों या जो स्कूल नहीं जाते, उनका टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हे सोमवार को नजदीकी केंद्र पर टीका अवश्य लगवा लें।