आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
12 दिसंबर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के कार्य को यद्धस्तर पर करने का परिणाम है कि अब भूले बिसरे लोग ही टीकाकरण के लिए आ रहे हैं,जिनमे पहली डोज लगाने के लिए सभी आयु वर्ग के लोग शामिल है। शनिवार को जिन 197 लोगों को पहली खुराक लगी उनमे से 11 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं। यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात ब्लॉक सुपरवाइजर हरिदास ने बताया कि अभी तक बिना अवकाश किए प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा था, लेकिन टीकाकरण में कम लोगों के आने में कारण रविवार को अवकाश रहा। अब सोमवार को भी केवल पांच केन्द्रों पर टीकाकरण होगा, जिनमे दो नालागढ़ अस्पताल, एक सिविल अस्पताल बद्दी, न्यू टाउन हॉल बद्दी तथा बद्दी अस्पताल की मोबाइल वैन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार से टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।