कोरोना काल में स्टडी संबंधी बेहतरीन सेवाओं के लिए मिला सम्मान
आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, बीबीएन।
24 मार्च। राजकीय प्राथमिक पाठशाला छात्र नालागढ़ की अध्यापिका सुषमा कुमारी (जेबीटी) को कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन ऑफलाइन स्टडी संबंधी बेहतरीन सेवाओं के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय अध्यापन कार्य एवं समुदाय के साथ बेहतर संबंध रखते हुए उनको पाठशाला विकास के लिए प्रेरित करने के लिए सराहनीय प्रयासों के लिए केंद्र स्तर पर बैस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया कार्यक्रम के दौरान यह अवार्ड उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया।
उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, एक ट्रॉफी और एक गिफ्ट केंद्र मुख्य शिक्षक सुखदेव सिंह की ओर से मुख्य अतिथि पूर्व विधायक के एल ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा,अध्यक्षा नगर परिषद नालागढ़ रीना शर्मा, बी ई ई ओ नालागढ़ अनोख सिंह द्वारा भेंट किया गया।
सुषमा ने शिक्षा विभाग का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी वह मेहनत कर इसी तरह से कार्य करती रहेगी। आपको बता दें कि सुषमा बस्सी के पति नालागढ़ कोर्ट में अधिवक्ता है।