आवाज ए हिमाचल
कविता गौत्तम,बीबीएन
6 जनवरी । नालागढ़ स्वारघाट नेशनल हाईवे 105 पर प्रशासन और ठेकेदारों की लापरवाही और कछुआ चाल के चलते आए दिन पेश आ रहे सड़क हादसे एनएच 105 पर आज सुबह तकरीबन 5 बजे बिलासपुर से नालागढ़ की तरफ आ रही कार उस समय प्रशासन की लापरवाही के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह चिकनी खंड के समीप निर्माणाधीन पुलिया पर ना कोई सुरक्षा निशान होने के चलते पुलिया के ऊपर से नीचे जा गिरी आपको बता दें कि यह पुलिया पिछले तकरीबन 1 साल से निर्माणाधीन है लेकिन अभी तक यह पुलिया तैयार नहीं हुई इसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है पुलिया के सामने कोई भी सुरक्षा निशान ना होने के चलते कार पुलिया के ऊपर से नीचे शटरिंग के लिए लगाए गए सरियों पर जा गिरी
शटरिंग में लगे सरियों से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. गनीमत यह रही कि हादसा मैं वाहन चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ इस पुलिया पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन को भी कई बार दी जा चुकी है लेकिन प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों और पर्यटकों को झेलना पड़ रहा है
आपको बता दें कि नव वर्ष के दौरान भी इसी हाईवे पर फुल की कम चौड़ाई और ना ही किसी प्रकार के सुरक्षा निशानों के ना होने के चलते नव वर्ष बना कर आ रहे दिल्ली के पर्यटकों की गाड़ी भी पुल से नीचे जा गिरी थी जिसमें 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी पर इसके बाद भी ना तो प्रदेश सरकार और ना ही केंद्र सरकार द्वारा ना तो अधिकारियों से कोई जवाबदेही मांगी गई और ना ही ठेकेदारों पर कोई उचित कार्रवाई की गई वहीं हादसे का शिकार हुए वाहन चालक राजेश कुमार का कहना है कि जब वह सुबह 5:30 बजे पुलिया के नजदीक पहुंचे तो पुलिया पर किसी प्रकार का बैरी गेट नहीं लगा हुआ था जिसके चलते उन्हें लगा कि रास्ता खुल चुका है और वह जैसे ही आगे बढ़े तो वह गाड़ी समेत पुलिया से नीचे जा गिरे वाहन चालक का कहना है कि वह गाड़ी को धीमी गति से चला रहे थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था
ReplyReply allForward
|