27 जनवरी: नालागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बोदला में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान हवाई फायरिंग की गंभीर घटना सामने आई है। जागो की रस्म के दौरान की गई लापरवाही के चलते चली गोली से छह वर्षीय बच्ची घायल हो गई, जिससे पूरे समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात गांव बोदला में जागो एवं विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान आरोपी बलवीर सिंह, निवासी गांव बोदला दभोटा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन ने पिस्टल से हवाई फायर किया। दुर्भाग्यवश चली गोली पास में मौजूद प्रभजोत कौर की टांग में जा लगी, जिससे वह घायल हो गई।
घटना के तुरंत बाद परिजनों एवं उपस्थित लोगों ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
इस मामले में पुलिस थाना नालागढ़ में आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 व 59 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 115(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार की वैधता, फायरिंग की परिस्थितियों एवं अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधिकारी विनोद धीमान ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।