आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
08 जनवरी। नालागढ़ एवं दून विधानसभा क्षेत्र की करीब 6 पंचायतों के हजारों लोगों ने नालागढ़ डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह से पुरजोर मांग की है कि नालागढ़ से बाद दोपहर करीब 12 बजे नया रूट ओर 2 बजे साई से नालागढ (नालागढ़ गुरु कुंड पहाड़ी चिकणी तालड़ साईं ) बस रूट को चलाया जाए। इस रूट के चलने से करीब 6 पंचायतों के बीस हजार लोगों सीधा सीधा लाभ पहुंचेगा। इस बस के चलने से बुवासनी साईं नालका बैला कबोडी रामशहर एवं साथ लगती अन्य पंचायतों के ग्रामीणों किसानों एवं बागवानों को भरपूर लाभ होगा जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चीबड महासचिव मोहन सिंह उपाध्यक्ष हेत राम, रामदयाल ज्ञानचंद करनैल ,चंद प्रेमदास बलदेव सिंह, सरवन कुमार बलविंदर कुमार राजकुमार,
एवं 6 पंचायतों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों युवक महिला सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के तमाम अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं विभाग विभागीय मंत्री विक्रम सिंह विभागीय निदेशक (शिमला) डीएम हमीरपुर से पुरजोर मांग की है कि उक्त रूट को शीघ्र अति शीघ्र चलाने के दिशा निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक को जारी किए जाए ताकि क्षेत्र के ग्रामीण किशान बागवान एवं स्कूली छात्र एवम कॉलेज जाने वाले छात्र आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों इस बस सेवा का उचित लाभ उठा सकें। गौर हो कि इस मार्ग की कुल दूरी 30 किलोमीटर है और और मात्र प्रात व सांय एक ही बस सुविधा आना-जाना करती है।