आवाज़ ए हिमाचल
नालागढ़। नालागढ़ के तहत चिकनी खंड में अवैध खनन बेखौफ जारी है और यहां पर खनन माफिया द्वारा दिनदहाड़े वाहन लगाकर खनन किया जा रहा है। खनन माफिया इस कदर खनन कर रहा है कि मानो उसे किसी प्रशासन और सरकार का जैसे डर ही ना रह गया हो।
अब तक खनन माफिया करोड़ों की बेशकीमती खनन सामग्री को लूट चुका है और खनन के कारण जहां लोगों की जमीनों को खतरा बना हुआ है। वही क्षेत्र के कुओं और बोरवेलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। खनन माफिया ने गांव के बच्चों के लिए खेलने के लिए बनाया गया खेल का मैदान भी खनन करके खत्म कर दिया है। आधा दर्जन के करीब गावों के लोगों ने एकत्रित होकर एसडीएम नालागढ़ के दफ्तर के बाहर खनन माफिया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर रोष भी बताया गया और एसडीएम नालागढ़ को एक शिकायत पत्र देखकर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
एसडीएम नालागढ़ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।