आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, बीबीएन।
1 अप्रैल। दुर्गावाहिनी की प्रांतीय ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की 50 बहनें उपस्थित रहीं। बैठक का संचालन प्रांत की दुर्गावाहिनी संयोजिका किरन ने किया। मातृशक्ति की प्रांत संयोजिका रजनी ने प्रांत की छमाही बैठक की कुछ जानकारी तथा अखिल भारतीय मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के ऑनलाइन दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में निर्धारित कुछ विषयों के बारे में एवम संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सबके सामने रखी।
बैठक में क्षेत्रीय सह संयोजिका बीना शर्मा ने दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग एवम् मातृशक्ति अभ्यास वर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रान्त मंत्री सुनील ने कार्यविभाग और दायित्वबोध के विषय में बहनों को अवगत करवाया। प्रांत टोली ने कुछ नए दायित्वों की घोषणा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज द्वारा की गई। जिसमें की नालागढ़ की पूजा शर्मा को दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका का दायित्व दिया गया पूजा शर्मा पूर्व में विभाग संयोजिका के दायित्व पर थी और मनदीपर को विभाग संयोजिका का दायित्व दिया गया। वह पूर्व में जिला संयोजिका के दायित्व पर थी और नम्रता शर्मा को जिला संयोजिका का दायित्व दिया गया।
मातृशक्ति में प्रवीण कौशिक को सोलन विभाग संयोजिका का दायित्व दिया गया प्रवीण कौशिक पहले मातृशक्ति जिला संयोजिका के दायित्व पर थी और मातृशक्ति जिला संयोजिका का दायित्व सीमा को दिया गया। बैठक में विशेष तौर पर क्षेत्रीय मातृशक्ति सह बीना शर्मा, प्रांत अध्यक्ष आदरणीय श्रए राणा , प्रांत मंत्री सुनील । प्रांत मातृशक्ति संयोजिका रजनी , प्रांत दुर्गावाहिनी संयोजिका किरन सहित प्रांत के सभी जिलों से 50 से अधिक बहने उपस्थित रही ।