आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्रनगर
27 फरवरी।मंडी शिवरात्रि मेले में शिरकत करने जा रहे बजीर-ए-घाटी देव श्री पशाकोट व देव श्री पेखरा गहरी का नारला में
मिलन हुआ।चौहारघाटी के प्रमुख देवता देव पशाकोट देव हुरंग नारायण के वजीर कहलाते हैं। मंडी पहुंचते ही देवता अपने कारदारों के साथ देव माधव राय मंदिर में हाजिरी भरेंगे।
देव अपने मंदिर से 80 किलोमीटर पैदल चलकर अपने कारदारों, देवलुओं और बजंतरियों के साथ नौ दिन तक पैदल यात्रा कर शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी पहुंचते हैं। देवता प्राचीन समय से ही पैदल यात्रा करते हैं। देव पशाकोट तथा देव श्री पेखरा गहरी चौहारघाटी के प्रसिद्ध देवता हैं। शिवरात्रि महोत्सव में उनका भी विशेष स्थान रहता है।
जानकारी के अनुसार यह देव 80 किलोमीटर पैदल यात्रा कर 1 मार्च को मंडी शिवरात्रि में पहुंचेगे।