आवाज ए हिमाचल
कविता गौतम, बीबीएन
19 जून। रामशहर के तहसीलदार जनकराज ने शनिवार को बाजार का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहे क्योंकि अभी तक सरकार ने वीकेंड पर शनिवार रविवार को केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, उनको छोड़कर शेष सभी बाजार बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते तहसीलदार ने रामशहर बाजार का जायजा लिया तथा पाया कि एक-दो स्थानों पर दुकानदार दूध आदि के बहाने किराने की दुकानें भी खोलने का प्रयास रहे हैं ।
तहसीलदार जनक राज ने बताया कि ऐसे लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दूध या अन्य आवश्यक वस्तुओं की आड़ में करियाना या अन्य दुकाने न खोले अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी । दूसरी ओर नायब तहसीलदार चैनराम ने आज फील्ड में आयोजित होने वाले शादी समारोहों का निरीक्षण किया जिनमे नंड में 3 और मलौण तथा गड़ौन में एक -एक विवाह समारोह का जायजा लिया और पाया कि लोग कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।