13 अक्तूबर । भाजपा से बागी हुए चेतन बरागटा जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को सहसा गायब हो गए हैं। सभी उनकी खोज में लगे हैं । परन्तु उनका कोई पता नहीं चल रहा है गत शाम 5 बजे से ही बरागटा के दोनों मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेता यह कह चुके हैं
कि चेतन बरागटा नामांकन वापस ले लेंगे और पार्टी में कोई बगाबत नहीं है। लेकिन बरागटा का कहीं पता नहीं लग रहा। सूत्रों के अनुसार कहीं नाम वापसी के लिए दबाव न डाला जाए इसके लिए कुछ समर्थकों के साथ बरागटा भाजपा नेताओं की पहुंच से बाहर चले गए हैं। ऐसे में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
अगर चेतन बरागटा नामांकन वापस नहीं लेंगे तो जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणा हो जाएगा। जिसका सबसे अधिक नुकसान भाजपा को ही होगा। चेतन बरागटा का पता लगाने के लिए भाजपा ने अपने कार्यकर्ता को फील्ड में उतार दिया है।