सड़क पर उखड़े पेबर ब्लॉक भी दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता
आवाज़ ए हिमचाल
बबलू गोस्वामी, नादौन।
13 मई। कस्बा बड़ा में नादौन से सुजानपुर सड़क पर नाली पर डाला गया लोहे का जाला उखड़ने के कगार पर है, जो दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा हैं। यही नहीं सड़क पर उखड़े पेबर ब्लॉक भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
इसे सबंधित लोक निर्माण विभाग एवं लोगों द्वारा चुने गए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजर अन्दाजगी की संज्ञा देना ही उचित होगा।
जानकारी के अनुसार उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा के बाजार में नादौन सुजानपुर सड़क पर एक तीखे मोड़ पर पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली के ऊपर डाला गया लोहे का जाला दिन-प्रतिदिन उखड़ रहा है और एक बड़े गड्ढे का रूप धारण कर रहा है। यही नहीं इस स्थान पर सड़क पर विछाये गए पेबर ब्लॉक भी उखड़ रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं, लेकिन विडम्बना इस बात की है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं जनता द्वारा चुने गए स्थानीय जन प्रतिनिधि इस समस्या को हल करने की बजाए यहां से प्रतिदिन मूक दर्शक बन कर गुजर रहे हैं।
लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस तीखे मोड़ पर सड़क की ये हालत होने के कारण हमेशा दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है, लेकिन न जानें सबंधित विभाग इस बात को क्यों नजर अंदाज किये हुए है।
क्षेत्रवासियों ने एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री से आग्रह करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र सड़क के इस स्थान को ठीक करने की जोरदार मांग की है।
इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय कटोच से बात की गई तो उनका कहना है कि समस्या आज ही ध्यान में आई है अतिशीघ्र इसका समाधान किया जाएगा।