नादौन सहित कई अन्य बाजार आज सूने रहे

Spread the love

आवाज के हिमाचल

बबलू गोस्वामी, ब्यूरो हमीरपुर

07 मई।  प्रदेश में आज से 17 मई तक लगाए गए कर्फ्यू व धारा 144  के चलते नादौन बाजार पूर्ण रूप से सुनसान दिखाई दिया । बाजार में केवल आवश्यक सामान की दुकानें ही खुली थी लेकिन उन दुकानों में भी इक्का दुक्का लोग ही आते नजर आए । लोग अधिकतर अपने घरों में ही रहे । बसों में भी कोई भीड़ नहीं थी । वही उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में  भी दुकानदारों ने केवल आवश्यक समान की ही दुकानें खोली बाकी दुकानें बंद रही ।

बाजार  में पूर्ण रूप से सनाटा छाया रहा । बहुत कम लोग अपने घरों से बाहर निकले । लोग कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करते हुए दिखाई दिए । यही आलम कस्बा लाहड़, रैल, रंगस, चौडू, जीहन, आदि में देखने को मिला । इन क्षेत्रों में भी लोग बिना कारण आपने घरों से बाहर नहीं निकले । बाहनों की आवाजाही भी बहुत कम देखने को मिली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *