आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
26 मई: नादौन विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एवं बीएमओ नादौन की मौजूदगी में एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री नेे कोरोना किट आवंटित कीं। इस दौरान अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की दूरदर्शी सोच के चलते प्रदेश सरकार व प्रशासन इस होम आइसोलेशन किट द्वारा जनता के सहयोग से वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस किट में थर्मामीटर, काढा चवनप्राश, सैनिटाइजर मास्क व कोरोना के उपचार की सभी दवाइयों के साथ ही होम आइसोलेशन की निर्देशक पुस्तिका भी है ।
उन्होंने कहा कि यह किट प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी ताकि कोरोना पीड़ित शीघ्र स्वस्थ हो सके । स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि यह किट आशा वर्कर के माध्यम से अतिशीघ्र कोरोना पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचे और इसके आवंटन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए । अग्निहोत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे सभी से आह्वान किया है कि वह पूर्णतया होम आइसोलेशन का पालन करें और जो दवाइयां स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दी जा रही हैं उनका स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सेवन करें । उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग की कामना भी की ताकि इस महामारी को हराने में सफल हो सकें ।